मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को कोटद्वार के दुगड्डा पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री धामी हेलिकॉप्टर से डाडामंडी हेलीपैड पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शहीद मेले के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री ने वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि देश की आज़ादी के लिए जिन्होंने अपने प्राण न्योछावर किए, उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का आह्वान किया और युवाओं से राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बने।

यह भी पढें- उत्तराखंड रोडवेज की बसों में GPS और ऑनलाइन CCTV से होगी निगरानी

Leave A Reply