यूसीसी (समान नागरिक संहिता) और रजिस्ट्री प्रक्रिया को पेपरलैस किए जाने के विरोध में आज अधिवक्ताओं द्वारा व्यापक हड़ताल की जाएगी। इस दौरान न्यायालयों में सभी प्रकार के कार्य, जैसे बस्ते, टाइपिंग, स्टांप वेंडिंग आदि पूरी तरह से ठप रहेंगे।

बार एसोसिएशन ने घोषणा की है कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे विधि भवन से एक विशाल आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जो जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएगी। इस रैली के माध्यम से अधिवक्ता सरकार के फैसले का विरोध दर्ज कराएंगे और जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा की गई यह नई व्यवस्था अधिवक्ताओं और संबंधित कार्यों से जुड़े लोगों के हितों के विपरीत है। इसे लेकर अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है, जिसे जाहिर करने के लिए हड़ताल और रैली का आयोजन किया गया है।

हड़ताल के चलते रजिस्ट्रार कार्यालय के सभी कार्य प्रभावित रहेंगे, जिससे न्यायालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य भी नहीं हो सकेंगे। इस फैसले के खिलाफ अधिवक्ता एकजुट होकर विरोध दर्ज कर रहे हैं और सरकार से अपनी मांगों पर पुनर्विचार करने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढें- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि नियंत्रण मॉक ड्रिल के दौरान दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Leave A Reply