38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। टिहरी बांध की झील में आयोजित कयाकिंग 1000 मीटर हीट कैटेगरी में प्रभात कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया। वहीं, 1000 मीटर कैनोइंग हीट में भारतीय सेना को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
सोमवार को उत्तराखंड ने पदकों की झड़ी लगाते हुए कुल 10 पदक अपने नाम किए, जिनमें 2 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बाद राज्य के कुल पदकों की संख्या 77 हो गई है, जिनमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक शामिल हैं।
उत्तराखंड के स्वर्ण पदक विजेता:
- 3000 मीटर दौड़: अंकिता ध्यानी
- जूडो (पुरुष 73 किग्रा वर्ग): सिद्धार्थ रावत
अन्य प्रमुख विजेता:
- चार गुणा 400 मीटर रिले रेस (रजत पदक): प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण
- मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा (रजत पदक): भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी
- जूडो (पुरुष 73 किग्रा वर्ग) (रजत पदक): प्रदीप रावत
उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से राज्य को पदक तालिका में आगे बढ़ाया है। राष्ट्रीय खेलों में उनकी मेहनत और संघर्ष ने उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में एक मजबूत पहचान दिलाई है।
यह भी पढें- रुड़की: महाकुंभ 2025 के दो प्रमुख स्नान पर्वों के लिए चलेंगी 29 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल