प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दो महत्वपूर्ण स्नान पर्व— माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) और महाशिवरात्रि (26 फरवरी) को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे 8 से 28 फरवरी के बीच 29 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। ये ट्रेनें मुरादाबाद मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचने में आसानी होगी।

देहरादून से फाफामऊ के बीच विशेष ट्रेन सेवा

रेलवे द्वारा देहरादून से प्रयागराज (फाफामऊ) तक कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

  • 04316 देहरादून-फाफामऊ स्पेशल ट्रेन: 9, 15, 16 और 23 फरवरी को संचालित होगी।
  • 04315 फाफामऊ-देहरादून स्पेशल ट्रेन: 10, 16, 17 और 24 फरवरी को चलेगी।

बठिंडा से फाफामऊ के बीच स्पेशल ट्रेनें

बठिंडा से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए भी विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।

  • 04526 बठिंडा-फाफामऊ स्पेशल ट्रेन: 8, 18 और 22 फरवरी को चलेगी।
  • 04525 फाफामऊ-बठिंडा स्पेशल ट्रेन: 9, 19 और 23 फरवरी को संचालित होगी।

अंबअडौरा से फाफामऊ के लिए भी विशेष ट्रेनें

  • अंबअडौरा-फाफामऊ स्पेशल ट्रेन: 9, 15 और 23 फरवरी को चलेगी।
  • फाफामऊ-अंबअडौरा स्पेशल ट्रेन: 10, 16 और 24 फरवरी को संचालित होगी।

यह ट्रेन नागल डेम, चंडीगढ़, अंबाला, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

अन्य महत्वपूर्ण कुंभ स्पेशल ट्रेनें

इसके अलावा रेलवे ने दिल्ली, अमृतसर, फिरोजपुर और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से भी प्रयागराज (फाफामऊ) के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। ये ट्रेनें 8 से 28 फरवरी के बीच चलाई जाएंगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढें- Uttarakhand :विधायक तिलक राज बेहड़ का स्मार्ट मीटरों के खिलाफ आक्रोश – हाईवे पर फेंककर तोड़े मीटर, कर्मचारियों को खदेड़ा

Share.
Leave A Reply