उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी, अभिनेत्री और निर्माता अरुषि निशंक से चार करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर्स मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ देहरादून के कोतवाली शहर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
फिल्म में रोल और मोटे मुनाफे का दिया लालच
शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने खुद को मिनी फिल्म्स प्रा. लि. के डायरेक्टर बताते हुए अरुषि से संपर्क किया और उन्हें अपनी फिल्म “आंखों की गुस्ताखियां” में मुख्य भूमिका का ऑफर दिया। इस फिल्म में शनाया कपूर और विक्रांत मैसी लीड रोल में बताए गए थे। प्रोड्यूसर्स ने कहा कि इस फिल्म में एक और अहम किरदार है, जिसे अरुषि निभा सकती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये निवेश करने होंगे। साथ ही, फिल्म की कमाई में 20% हिस्सेदारी का वादा किया गया।
प्रोड्यूसर्स ने यह भी भरोसा दिलाया कि अगर अरुषि को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई या वे संतुष्ट नहीं हुईं, तो उनकी पूरी रकम 15% ब्याज सहित लौटा दी जाएगी।
एमओयू साइन कर किश्तों में ठगे करोड़ों रुपये
अरुषि ने इन बातों पर भरोसा कर लिया और 9 अक्टूबर 2024 को उनकी प्रोडक्शन कंपनी हिमश्री फिल्म्स और मिनी फिल्म्स के बीच एक एमओयू साइन हुआ। इसके बाद,
- 10 अक्टूबर 2024 को पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ रुपये दिए गए।
- 27 अक्टूबर 2024 को 25 लाख रुपये।
- 30 अक्टूबर 2024 को 75 लाख रुपये।
- 19 नवंबर 2024 को 1 करोड़ रुपये और लिए गए।
सीएम धामी ने भी फिल्म के उद्घाटन समारोह में लिया था भाग
इस दौरान, फिल्म का भव्य उद्घाटन समारोह भी हुआ था, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लिया था। हालांकि, बाद में जब अरुषि को शक हुआ और उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए।
अब, इस पूरे मामले में ठगी का मुकदमा दर्ज हो चुका है, और पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढें- उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष