उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में ट्रेप शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जानी है। इस प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी शूटिंग में हाथ आजमाया और शॉटगन से निशाना साधा।

सीएम पुष्कर धामी ने किया शूटिंग रेंज का उद्घाटन

रुद्रपुर में 7 फरवरी से आयोजित होने वाली शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता की तैयारियों का अवलोकन करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने 46वीं पीएसी परिसर में बनाए गए नवनिर्मित शॉटगन शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पूजन कर फीता काटा और पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम धामी ने खुद शॉटगन से निशाना साधकर शूटिंग का अनुभव लिया।

‘लक्ष्य पर अचूक निशाना ही सफलता का प्रमाण’ – सीएम धामी

शूटिंग में हाथ आजमाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा, “लक्ष्य पर अचूक निशाना लगाना ही सफलता का प्रमाण है। उत्तराखंड तेजी से आधुनिक खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है, जिससे यह ‘खेल भूमि’ बनने की ओर अग्रसर है।” उन्होंने यह भी कहा कि रुद्रपुर में बनी नई शूटिंग रेंज भविष्य में निशानेबाज खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के साथ बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करेगी। इससे राज्य के युवा निशानेबाजी के गुर सीख सकेंगे और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकेंगे।

नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की पदक स्थिति

अगर नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की अब तक की प्रदर्शन की बात करें, तो राज्य ने कुल 33 पदक अपने नाम किए हैं। इसमें 4 गोल्ड, 14 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। पदक तालिका में उत्तराखंड फिलहाल 15वें स्थान पर बना हुआ है। राज्य को गोल्ड मेडल वुशु, वाटर स्पोर्ट्स (कयाकिंग), योगासना और लॉन बॉल्स जैसी प्रतियोगिताओं में मिले हैं।

उत्तराखंड सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में रुद्रपुर में आयोजित हो रही ट्रेप शूटिंग प्रतियोगिता खेल प्रेमियों और निशानेबाजों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगी।

यह भी पढें- उत्तरकाशी: जोशियाड़ा झूला पुल से भागीरथी नदी में कूदा युवक, क्विक रिस्पांस टीम ने बचाई जान

Share.
Leave A Reply