मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी के दूसरे सप्ताह में बारिश की संभावना बेहद कम है, जिससे पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों तक तापमान बढ़ने के आसार हैं।

हालांकि, मंगलवार को उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में तेज बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में वर्षा न होने के कारण शुष्क मौसम बना रहेगा, जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। सोमवार को देहरादून, पंतनगर, मुक्तेश्वर और नई टिहरी में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।

देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक होकर 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मुक्तेश्वर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान सामान्य से नौ डिग्री अधिक बढ़कर 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

यह भी पढें- National Games: ताइक्वांडो में फिक्सिंग का खुलासा, मेडल के लिए इतने में हुआ सौदा, शिकायत पर DOC बर्खास्त

Share.
Leave A Reply