उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल 2025 से आरंभ होगी। धार्मिक परंपरा के अनुसार, हर साल अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा का शुभारंभ होता है। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के दिन नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राज दरबार में पंचांग गणना और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद घोषित की जाती है।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान आज
आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर टिहरी के नरेंद्रनगर राज दरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने के लिए विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। पूजा-पाठ और पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। इसके साथ ही तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा की तिथि भी तय की जाएगी, जो कपाट खुलने की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर तय होगी
चारधाम यात्रा के अंतर्गत आने वाले केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी। इसके लिए 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पंचांग गणना की जाएगी। इस गणना के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि का ऐलान किया जाएगा।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुलेंगे
चारधाम यात्रा के दौरान सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते हैं। हिंदू धर्म की परंपराओं के अनुसार, यह तिथि अक्षय तृतीया के दिन निर्धारित होती है। गंगोत्री मंदिर समिति और यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा हिंदू नववर्ष और यमुना जयंती के अवसर पर इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
अन्य मंदिरों के कपाट खुलने की तिथियां भी होंगी घोषित
चारधाम यात्रा के दौरान कुछ अन्य प्रमुख मंदिरों के कपाट खुलने की तिथियां भी जल्द ही घोषित की जाएंगी। द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खोलने की तिथि वैशाखी पर्व के अवसर पर तय की जाएगी।
चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ 30 अप्रैल से
चारधाम यात्रा की शुरुआत इस वर्ष 30 अप्रैल 2025 को होगी, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट भी निर्धारित तिथियों पर खोल दिए जाएंगे।
धार्मिक महत्व और आस्था से जुड़ी इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। उत्तराखंड सरकार और मंदिर समितियां यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर कार्य कर रही हैं।