रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में अब गुर्जर समाज ने भी खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है और 5 फरवरी को लंढौरा रंग महल में महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है।
गुर्जर समाज ने किया महापंचायत का आह्वान
गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने इस महापंचायत का ऐलान करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने समाज के सभी लोगों से लंढौरा रंग महल में एकत्रित होने की अपील की। इस महापंचायत में खानपुर विधायक और प्रणव सिंह चैंपियन के विवाद पर चर्चा की जाएगी और समाज की आगामी रणनीति तय होगी।
29 जनवरी की महापंचायत स्थगित होने के बावजूद जुटी थी भारी भीड़
इससे पहले भी गुर्जर समाज ने 29 जनवरी को महापंचायत आयोजित करने का फैसला लिया था, लेकिन इसे बाद में स्थगित कर दिया गया था। बावजूद इसके, हजारों की संख्या में समाज के लोग लंढौरा रंग महल पहुंच गए थे, जिससे प्रशासन को स्थिति संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप
गुर्जर समाज के नेताओं का कहना है कि प्रशासन ने पहले कुछ आश्वासन दिए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया। समाज के लोग प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत नहीं होने से नाराज हैं और इसे लेकर प्रशासन पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया जा रहा है।
लंढौरा रंग महल बना सियासी गतिविधियों का केंद्र
खानपुर विधायक उमेश कुमार और प्रणव सिंह चैंपियन के बीच का टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब जब गुर्जर समाज भी खुलकर सामने आ गया है, तो यह मामला और ज्यादा गरमा सकता है। लंढौरा स्थित प्रणव सिंह चैंपियन का रंग महल इस पूरे विवाद का केंद्र बन चुका है, जहां 5 फरवरी को महापंचायत आयोजित की जाएगी।
क्या रहेगा महापंचायत का एजेंडा?
- समाज की एकजुटता और भविष्य की रणनीति पर चर्चा।
- प्रशासन द्वारा किए गए वादों की समीक्षा।
- प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत न होने को लेकर विरोध।
- खानपुर विधायक उमेश कुमार और प्रणव सिंह चैंपियन विवाद पर निर्णय।
अब देखने वाली बात यह होगी कि 5 फरवरी की महापंचायत में क्या बड़े फैसले लिए जाते हैं और प्रशासन इस पर क्या रुख अपनाता है।