देहरादून में 38वें नेशनल गेम्स का रंगारंग शुभारंभ
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शानदार आगाज हुआ। 28 जनवरी को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस भव्य उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेलों की विधिवत शुरुआत की। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था, जहां करीब 25,000 लोग मौजूद थे। वहीं, हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर प्रवेश की उम्मीद में खड़े थे।
पीएम मोदी के जाते ही बेकाबू हुई भीड़
समारोह तब तक अनुशासित तरीके से चला, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां मौजूद थे। लेकिन उनके प्रस्थान के बाद सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। दर्शकों ने स्टैंड छोड़कर मैदान की ओर दौड़ लगा दी। इसी दौरान उत्तराखंड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल का लाइव कंसर्ट चल रहा था। जैसे ही लोगों को जुबिन को करीब से देखने का मौका मिला, भीड़ बेकाबू हो गई और मंच की ओर बढ़ने लगी।
जुबिन नौटियाल भीड़ के बीच फंसे, शो बीच में रोका गया
जुबिन नौटियाल अपने राज्य में पहली बार इतने बड़े मंच से परफॉर्म कर रहे थे, लेकिन उन्हें अपनी प्रस्तुति पूरी करने का अवसर नहीं मिला। स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने स्टेज की ओर रुख कर लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। चौंकाने वाली बात यह थी कि इस दौरान जुबिन के पास कोई सुरक्षा कर्मी या पर्सनल बॉडीगार्ड नहीं था। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी, जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। सुरक्षा बलों ने किसी अनहोनी को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की और जुबिन को भीड़ से बाहर निकाला गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आयोजकों ने कंसर्ट को बीच में ही रोकने का फैसला किया।
सुरक्षा चूक के कारण हुआ अव्यवस्था का माहौल
उद्घाटन समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी, लेकिन प्रधानमंत्री के जाते ही सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली। किसी भी सुरक्षाकर्मी ने दर्शकों को मैदान में उतरने से नहीं रोका, जिससे पूरा आयोजन अव्यवस्थित हो गया। जुबिन नौटियाल के लाइव कंसर्ट के दौरान हुई इस घटना ने आयोजन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पवनदीप राजन की परफॉर्मेंस भी हुई रद्द
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के एक और प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन की प्रस्तुति की भी घोषणा की गई थी। लेकिन अव्यवस्था के कारण उनकी परफॉर्मेंस को भी रद्द कर दिया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत प्रसिद्ध बैंड ‘पांडवाज’ की प्रस्तुति से हुई थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। जुबिन नौटियाल ने मुश्किल से दो-तीन गाने ही गाए थे कि भीड़ के व्यवधान के चलते शो बंद करना पड़ा।
भव्य आयोजन पर अव्यवस्था ने डाला ग्रहण
38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह जितना भव्य था, उसका समापन उतना ही अव्यवस्थित रहा। जुबिन नौटियाल के कंसर्ट के दौरान हुई इस घटना ने आयोजकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि सुरक्षा प्रबंध बेहतर होते तो दर्शकों को अनुशासन में रखा जा सकता था और कलाकारों को अपनी प्रस्तुति पूरी करने का अवसर मिलता।