Demo

राष्ट्रीय ध्वज फहराया, दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


समानता और महिलाओं के अधिकारों पर दिया जोर

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने संविधान के मूलमंत्र “समानता” पर जोर देते हुए कहा कि हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के स्वतंत्रता और समानता का अधिकार देता है। उन्होंने कहा, “हमें इस गणतंत्र दिवस पर संकल्प लेना चाहिए कि अपनी बेटियों को समानता का अधिकार देंगे। समाज में महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार के भेदभाव को सहन नहीं करेंगे और इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।”


जीएसडीपी बढ़ाने के लिए महिलाओं की भागीदारी जरूरी

मुख्य सचिव ने कहा कि यदि हमें राज्य की सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) को दोगुना करना है तो अधिक से अधिक महिलाओं को कार्यबल (वर्कफोर्स) में शामिल करना होगा। उन्होंने कहा, “सशक्त उत्तराखंड और विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आधी आबादी को बराबरी का अधिकार देना आवश्यक है।”


उत्तराखंड की टीम को सराहा

मुख्य सचिव ने राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड की टीम बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन प्रयासों से उत्तराखंड जल्द ही देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।


सचिवालय में गणतंत्र दिवस का उत्सव

इस अवसर पर सचिवालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना के साथ संविधान के आदर्शों को अपनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया गया।

Share.
Leave A Reply