Demo

हल्द्वानी के रामपुर रोड हाईवे पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। सवा आठ बजे के करीब तेज रफ्तार एक्सयूवी 500 ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार हवा में उछलकर एक बड़े पेड़ से टकराई और पलट गई। इस घटना में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहा नाबालिग लड़का पुलिस की हिरासत में है।

किशनपुर गुरुद्वारा रामपुर रोड निवासी सागर नेगी (36) स्कूटी से मुख्य सड़क पर पहुंचे और सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान हल्द्वानी की ओर से 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार में आ रही एक्सयूवी 500 ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी कार के अगले हिस्से में फंस गई और चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया।

कार स्कूटी सवार को करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इसके बाद कार अचानक हवा में उछल गई और सोबन सिंह नेगी के जनरल स्टोर के सामने एक बड़े पेड़ से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ जड़ से उखड़कर झुक गया। कार का एक पहिया खेत में जा गिरा और स्टेपनी पेड़ पर लटक गई।

हादसे के दौरान स्कूटी और सवार कार से करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरे। स्कूटी पूरी तरह पिचक चुकी थी, और सागर नेगी बुरी तरह घायल हो गए। अधिक खून बहने की वजह से वह मौके पर ही तड़पने लगे।

कार में एयरबैग खुलने की वजह से नाबालिग चालक को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन वह बेहोश हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सागर नेगी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने नाबालिग चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढें- देहरादून: छत से बैनर उतारते वक्त 33 केवी लाइन की चपेट में आया युवक, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Share.
Leave A Reply