हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में एक फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कर्मचारी के दोस्तों ने ही शराब पिलाने के बहाने उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में छिपा दिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी और उनकी टीम की सराहना की।
16 जनवरी से लापता था फैक्ट्री कर्मचारी
सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी शीशपाल ने 16 जनवरी को अपने भाई तेजपाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कॉल डिटेल्स व बैंक खातों की जानकारी खंगाली। अहम सुराग मिलने पर पुलिस ने राहुल नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया।
पत्नी पर थी बुरी नजर, इसलिए रची साजिश
पूछताछ में राहुल ने खुलासा किया कि उसने अपने साले मोहित और रोहित के साथ मिलकर तेजपाल की हत्या की योजना बनाई। राहुल का आरोप है कि तेजपाल उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था और उसका घर आना-जाना लगा रहता था। इसके अलावा, तेजपाल ब्याज पर पैसे चलाता था, और राहुल उस पर आर्थिक दबाव महसूस करता था।
शराब पिलाने के बहाने बुलाया, ईंट से हमला कर दी हत्या
हत्या की साजिश के तहत राहुल और उसके साले मोहित व रोहित ने तेजपाल को शराब पीने के बहाने बुलाया। वहां उन्होंने ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जंगल में झाड़ियों से ढककर फरार हो गए।
शव और हत्या में इस्तेमाल ईंट बरामद
पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों की निशानदेही पर वर्क्स हॉस्टल के सामने स्थित जंगल से शव बरामद किया। मौके से हत्या में इस्तेमाल ईंट भी मिली है। फिलहाल, फरार आरोपी रोहित की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
पुलिस टीम को सराहना
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले को सुलझाने के लिए सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी और उनकी टीम को बधाई दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।