राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए देहरादून आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री को देहरादून की कई अहम योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिखाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एसई मुकेश परमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के समक्ष रिंग रोड, रिस्पना-बिंदाल पर एलिवेटेड रोड और झाझरा से मसूरी बाईपास सड़क योजना की रूपरेखा पेश की जाएगी। रिंग रोड का प्रस्ताव पहले ही एनएचएआई द्वारा केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है।
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) परियोजनाओं का लोकार्पण भी प्रस्तावित है। इनमें यमुनोत्री मार्ग पर धरासू से सिलक्यारा तक 238 करोड़ रुपये की लागत से बनी 25 किलोमीटर लंबी डबल लेन सड़क का लोकार्पण शामिल है। इसके अलावा, फाटा से सीमापुर तक 60 करोड़ रुपये में बनी 12 किलोमीटर लंबी डबल लेन सड़क और नजीबाबाद-रुद्रपुर हाईवे पर 57 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन भी संभावित है।
इन परियोजनाओं की सूची लोनिवि ने नियोजन विभाग को सौंप दी है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। यह दौरा देहरादून के विकास और कनेक्टिविटी को नई दिशा देने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।