Demo

देहरादून में डाटकाली मंदिर तक जाने के लिए एक नया फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, जिसे सीधे दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहन अब यूटर्न लेते हुए इस फ्लाईओवर के जरिए मंदिर तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे न केवल एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बाधित होने से बचेगा, बल्कि सड़क हादसों का खतरा भी कम होगा।

मार्च तक तैयार होगा 70 मीटर लंबा फ्लाईओवर
डाटकाली मंदिर के पास बन रहे इस फ्लाईओवर की लंबाई 70 मीटर होगी और इसे बनाने में करीब 30 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एनएचएआई के साइट इंजीनियर रोहित पंवार ने बताया कि मार्च तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। फ्लाईओवर बन जाने के बाद डाटकाली मंदिर जाने वाले वाहनों को एक्सप्रेसवे पार करने की आवश्यकता नहीं होगी।

दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे से यात्रा होगी तेज़ और सुरक्षित
गणेशपुर से आशारोड़ी तक दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पूरी तरह बनकर तैयार है और इसके उद्घाटन की तैयारी हो रही है। एक्सप्रेसवे खुलने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी केवल 210 किमी रह जाएगी, जिसे ढाई से तीन घंटे में तय किया जा सकेगा। फिलहाल, दिल्ली पहुंचने में छह घंटे का समय लगता है।

डाटकाली क्षेत्र में बन चुकी है सुरंग और एलिवेटेड कॉरिडोर
डाटकाली मंदिर क्षेत्र में 340 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। इसके अलावा, गणेशपुर से डाटकाली मंदिर तक 12 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर भी तैयार किया गया है। यह कॉरिडोर बरसाती नदी के ऊपर बनाया गया है और राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र से गुजरता है। इसका उद्देश्य जंगली जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

यात्रा होगी सुविधाजनक और सुरक्षित
दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे और डाटकाली फ्लाईओवर के निर्माण से न केवल दोनों शहरों के बीच यात्रा सुगम होगी, बल्कि मंदिर तक पहुंचने में भी श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र के विकास और यातायात प्रबंधन में अहम भूमिका निभाएगा।

यह भी पढें- 28 जनवरी को उत्तराखंड पहुंचेंगे पीएम मोदी, करेंगे राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन; देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे का होगा लोकार्पण*

Share.
Leave A Reply