Demo

देहरादून में अग्रवैश्य संस्थाओं द्वारा आयोजित “एक शाम मुख्यमंत्री के नाम” कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने वैश्य समाज के सदस्यों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महापौर पद के प्रत्याशी सुमित थपलियाल को समर्थन देने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। भाजपा प्रत्याशियों की जीत से राज्य सरकार और निकायों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा, जिससे शहर को ग्रीन सिटी बनाने और अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की योजनाएं तेजी से पूरी होंगी।

वैश्य समाज का योगदान सराहनीय
सीएम धामी ने कहा कि वैश्य समाज ने हर संकट के समय, चाहे वह कोरोना महामारी हो या केदारनाथ आपदा, अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाया है। समाज ने “जहां कम, वहां हम” की भावना को साकार किया है। उन्होंने वैश्य समाज को समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया।

देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे से बढ़ेगा पर्यटन
मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने के बाद देहरादून से दिल्ली की यात्रा मात्र ढाई घंटे में पूरी होगी। इससे देहरादून में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जो होटल, टैक्सी, पार्किंग और अन्य व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।

शहर के ट्रैफिक समस्या पर सरकार गंभीर
शहर में बढ़ते ट्रैफिक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस समस्या को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। रिंग रोड, बाईपास और एलीवेटेड रोड जैसी परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुमित थपलियाल के मेयर बनने पर वैश्य समाज की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा।

कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, विनय गोयल, अनिल गोयल, पुनीत मित्तल, सिद्धार्थ अग्रवाल, श्याम अग्रवाल समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

भाजपा ने रायपुर में निकाली रैली
रविवार को भाजपा ने रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के नेतृत्व में 14 वार्डों में जनसंपर्क अभियान और रैली का आयोजन किया। इस दौरान महापौर पद के प्रत्याशी सुमित थपलियाल और पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन की अपील की गई। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि रायपुर विधानसभा भाजपा का गढ़ है और यहां से हमेशा पार्टी को भारी समर्थन मिला है।

यह भी पढें- देहरादून: ओएनजीसी चौक पर हादसा, कार पलटी, चार लोग घायल

Share.
Leave A Reply