उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रविवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। जीएमओयू की बस, जिसमें 28 यात्री सवार थे, पौड़ी से श्रीनगर गढ़वाल की ओर जा रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर पौड़ी-देहलचौरी मोटर मार्ग पर केंद्रीय विद्यालय के पास 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 21 घायल यात्रियों को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
हादसे का विवरण:
बस कई बार पलटी खाते हुए चीड़ के पेड़ से टकराकर रुकी। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कई यात्री बस से बाहर छिटक गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व प्रशासन को जानकारी दी। कुछ ही देर में पौड़ी कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
मृतकों की सूची:
- सुनीता (25 वर्ष), पत्नी श्री नरेंद्र, निवासी ग्राम डोभा
- प्रमिला, पत्नी श्री प्रकाश, निवासी केसुंदर
- प्रियांशु (17 वर्ष), पुत्र श्री प्रकाश, निवासी केसुंदर
- नागेंद्र, निवासी केसुंदर
- सुलोचना, पत्नी श्री नागेंद्र, निवासी केसुंदर
- प्रेम (70 वर्ष), पुत्र मथुरा प्रसाद, निवासी देहलचोरी
घायलों का इलाज जारी:
हादसे में घायल सभी 21 यात्रियों का इलाज श्रीनगर बेस अस्पताल में चल रहा है। जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि मृतकों में से 5 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक यात्री की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बस की स्थिति:
पौड़ी आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस 30 सीटर थी और 2012 मॉडल की थी। बस के सभी दस्तावेज और बीमा वैध थे।
सीएम धामी ने जताया शोक:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
यह दर्दनाक हादसा क्षेत्र में गहरी शोक की लहर छोड़ गया है। प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।