Demo

दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने वाजपेयी जी को भारतीय राजनीति का महानायक बताते हुए कहा कि वे एक कुशल प्रशासक, दूरदर्शी राजनीतिज्ञ और लोकप्रिय जननेता थे, जिनकी वाणी और कार्यों का समाज के हर वर्ग पर गहरा प्रभाव था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था। वे केवल एक नेता नहीं, बल्कि विचारधारा के प्रतीक और प्रेरणा स्रोत थे। उत्तराखंड राज्य के गठन में उनकी अहम भूमिका रही। उन्होंने न केवल राज्य का निर्माण किया, बल्कि इसके विकास के लिए मजबूत नींव भी रखी।

सीएम धामी ने वाजपेयी जी के नेतृत्व को याद करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी नई पहचान बनाई और 21वीं सदी में आत्मनिर्भरता और सशक्तता के साथ कदम रखा। उनमें सभी को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी, जो उन्हें एक महान नेता के रूप में स्थापित करती है।

उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन और विचार हमें राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण की प्रेरणा देते हैं। उनके आदर्श और दृष्टिकोण आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे

यह भी पढें- हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा: गुजरात से आए परिवार के दो बच्चों की डूबने से मौत

Share.
Leave A Reply