Demo

रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के जवाड़ी ग्राम पंचायत स्थित उत्यासू गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे, घर की छत पर हुई कहासुनी के बाद छोटे भाई नितिन नेगी (32) ने गुस्से में आकर बड़े भाई श्रीकांत नेगी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद नितिन ने श्रीकांत को छत से नीचे चौक में धक्का दे दिया।

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल श्रीकांत को नितिन ने तुरंत जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक दिल्ली में करता था नौकरी, आरोपी गांव में ही रहता था
श्रीकांत नेगी दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और कुछ समय पहले ही गांव लौटा था। वहीं, नितिन गांव में ही रहता था। बताया जा रहा है कि उनके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मृतक श्रीकांत अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है।

आरोपी की मानसिक स्थिति पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, आरोपी नितिन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही केदारघाटी के बेडूला गांव में दो भाइयों द्वारा अपने पिता की हत्या कर शव जलाने की घटना सामने आई थी। इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में बढ़ती हिंसा और पारिवारिक विवादों की गंभीरता को उजागर करती हैं।

यह भी पढें- Uttarakhand:9वीं की छात्रा बनी एक दिन की संयुक्त मजिस्ट्रेट, सरकारी वाहन से पहुंची कार्यालय, जनसमस्याओं पर की चर्चा

Share.
Leave A Reply