सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिली उपलब्धि
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील के राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार की छात्रा बबीता परिहार को एक दिन के लिए रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनने का गौरव प्राप्त हुआ। कक्षा 9वीं की इस प्रतिभावान छात्रा ने 14 दिसंबर को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया था। यह प्रतियोगिता रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद (आईएएस) द्वारा ताड़ीखेत ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रशासनिक कार्यों से परिचित कराने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
प्रशासनिक अनुभव का अनोखा अवसर
बबीता परिहार ने संयुक्त मजिस्ट्रेट के सरकारी वाहन से कार्यालय पहुंचकर अपने दिन की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों की समस्याएं सुनीं और प्रशासनिक कार्यों को करीब से समझा। बबीता ने न केवल समस्याओं को सुना, बल्कि उनकी समाधान प्रक्रिया से भी परिचित हुईं।
सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक
बबीता के इस अनुभव को और भी खास बनाने के लिए उन्हें नैनीताल में बोटिंग, चिड़ियाघर भ्रमण और एरीज का शैक्षिक दौरा कराया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि पर जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें बधाई दी और संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद के इस अभिनव प्रयास की सराहना की।
नगर की समस्याओं पर ध्यान
बबीता को एक दिन की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनने पर नगरवासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कांग्रेसजनों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर रानीखेत को जिला बनाने, छावनी के सिविल क्षेत्र को चिलियानौला नगरपालिका में विलय करने, खेल स्टेडियम और सांस्कृतिक आयोजन स्थल के निर्माण जैसी मांगें प्रस्तुत कीं।
प्रेरणा बनी बबीता परिहार
बबीता परिहार का यह अनुभव अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक है। प्रशासनिक कार्यों को नजदीक से देखने और समझने का यह अवसर उन्हें भविष्य में बेहतर नागरिक और जिम्मेदार व्यक्तित्व बनने में मदद करेगा।
यह भी पढें- देहरादून: साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को 14 दिनों तक धमकाकर 61 लाख रुपये ठगे