ओएनजीसी चौक हादसे के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग
देहरादून में ओएनजीसी चौक पर हुए दर्दनाक हादसे से सबक न लेते हुए, कई युवक-युवतियां देर रात शराब के नशे में तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने शनिवार देर रात राजपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान दो युवतियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया। उनके वाहनों से शराब और बीयर की बोतलें भी बरामद हुईं।
रातभर चला पुलिस का चेकिंग अभियान
राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में शनिवार रात तीन बजे नाकेबंदी की गई। मसूरी से लौट रहे एक वाहन को रोकने पर उसमें देहरादून निवासी एक युवक और मध्य प्रदेश व नेपाल की दो युवतियां सवार थीं। जांच में पाया गया कि ये सभी नशे में थे। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो वे आपस में बहस करने लगे। पुलिस ने उनका वाहन सीज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
मसूरी जाने वाले वाहन में भी मिली शराब
चेकिंग के दौरान मसूरी जा रहे एक अन्य वाहन को रोका गया, जिसमें दो युवक सवार थे। जांच में वे भी नशे में पाए गए। वाहन की तलाशी में बड़ी मात्रा में बीयर की बोतलें मिलीं। पुलिस ने उनके स्वजनों को सूचित कर वाहन सीज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
रविवार सुबह तक चला अभियान
शनिवार देर रात शुरू हुआ यह अभियान रविवार सुबह पांच बजे तक जारी रहा। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न वाहनों में सवार नौ लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
25 वाहन सीज, 55 पर कार्रवाई
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हुड़दंग, शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार और रैश ड्राइविंग के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। पुलिस ने 25 वाहनों को सीज किया और 55 लोगों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। साथ ही, 29 युवकों के स्वजनों को सूचित कर जागरूक किया।
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस का प्रयास
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रात के समय शराब पीकर वाहन चलाने और तेज रफ्तार ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसे रोकने के लिए जिलेभर में जगह-जगह पीकेट लगाकर चेकिंग की जा रही है। पुलिस न केवल कार्रवाई कर रही है, बल्कि स्वजनों को भी जागरूक कर रही है।
संदेश: जिम्मेदारी से वाहन चलाएं
पुलिस ने अपील की है कि लोग जिम्मेदारी से वाहन चलाएं और शराब के नशे में वाहन न चलाकर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
यह भी पढें- श्रीनगर बेस अस्पताल में इमरजेंसी डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी राहत