Demo

हरिद्वार में स्वामी श्रद्धानंद जी के 99वें बलिदान दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कई कैबिनेट मंत्री और बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय जैसे दिग्गज शामिल हुए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी श्रद्धानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान की स्थापना की थी, जो आज भी शिक्षा और सनातन संस्कृति के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों का संरक्षण और उत्थान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिवार और सांसद डॉ. सत्यपाल सैनी के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हरिद्वार जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने इसमें भाग लिया और स्वामी श्रद्धानंद जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने स्वामी श्रद्धानंद जी के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। यह आयोजन शिक्षा, संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति स्वामी श्रद्धानंद जी के अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना।

यह भी पढें- नववर्ष पर कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भीड़: पुलिस ने तैयार किया यातायात डायवर्जन प्लान

Share.
Leave A Reply