Demo

देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में जमीन के सौदे के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जमीन में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी

देहरादून निवासी राजीव आनंद, जो कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जमीन में निवेश करना चाहते थे। इस सिलसिले में उनकी मुलाकात उनके परिचित मनित बालिया और शावेज खान से हुई। इन दोनों ने राजीव की पहचान लाखन सिंह नामक व्यक्ति से कराई। लाखन सिंह ने खुद को स्थानीय निवासी बताते हुए कहा कि उनके पास 65 बीघा विवाद रहित जमीन है, जिसे वह बेचने के लिए तैयार हैं।

लाखन सिंह ने अपने साथियों जगबीर सिंह, मोहम्मद इकराम, इश्तियाक और अब्दुल कादिर के साथ मिलकर जमीन के दस्तावेज और खतौनी दिखाते हुए भरोसा दिलाया। सौदा 32 लाख 70 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से तय हुआ। दिसंबर 2023 में राजीव आनंद ने आरोपियों को 8 करोड़ 83 लाख रुपये का भुगतान किया।

कम कीमत की जमीन की रजिस्ट्री और बाकी रकम का गबन

राजीव आनंद का आरोप है कि आरोपियों ने सिर्फ 16 बीघा जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम कराई, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ 30 लाख रुपये थी। बाकी 3 करोड़ 53 लाख रुपये की जमीन के लिए एग्रीमेंट किया गया और कुछ दिनों बाद रजिस्ट्री कराने का वादा किया।

जमीन के दस्तावेजों में हेरफेर

जब राजीव ने बची हुई जमीन की रजिस्ट्री के लिए दबाव डाला, तो आरोपी टालमटोल करने लगे। इसके बाद राजीव ने जमीन के दस्तावेजों की जांच की, तो पता चला कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर जमीन अपने नाम करवा ली है।

धमकी और गाली-गलौज का आरोप

जब राजीव ने इस बारे में आरोपियों से बात की, तो उन्होंने जमीन देने से इनकार कर दिया और तीन करोड़ रुपये भी लौटाने से मना कर दिया। राजीव का यह भी आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें और उनके परिवार को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस जांच में जुटी

विकासनगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि राजीव आनंद की शिकायत पर लाखन सिंह, जगबीर सिंह, मोहम्मद इकराम, इश्तियाक और अब्दुल कादिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह मामला जमीन के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी का एक बड़ा उदाहरण है, जो निवेशकों के लिए सतर्कता की सीख है।

यह भी पढें- एंबुलेंस से गांजे की तस्करी, 14 लाख के माल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने किया खुलासा

Share.
Leave A Reply