नई टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में चार दिवसीय एक्रो पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। इस रोमांचक प्रतियोगिता में 30 विदेशी और 150 से अधिक भारतीय पायलट हिस्सा ले रहे हैं। उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन कोटी कॉलोनी में हुआ।
प्रतियोगिता के पहले दिन टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने भी पैराग्लाइडिंग कर रोमांच का अनुभव किया। पर्यटन अधिकारी एसएस राणा ने बताया कि इस चैंपियनशिप के तहत प्रतापनगर की पहाड़ियों से कोटी कॉलोनी और कुट्ठा गांव तक पैराग्लाइडिंग की जाएगी। इसके साथ ही नेशनल एसआईवी कंपटीशन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड के युवा पायलट भी भाग लेंगे।
हादसा: पायलट 25 फीट की ऊंचाई से गिरा, गंभीर रूप से घायल
पहले दिन की उड़ानों के दौरान एक हादसा भी हो गया। हरियाणा के करनाल निवासी 42 वर्षीय पायलट हार्दिक टेक-ऑफ के बाद 25 फीट की ऊंचाई से गिरकर घायल हो गए। घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई, जब हार्दिक प्रतापनगर से उड़ान भर रहे थे। उनकी कमर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें हेली एम्बुलेंस से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया।
सांस्कृतिक संध्या में बिखरा लोक संगीत का जादू
नैनबाग: जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मंच गरखेत द्वारा आयोजित रात्रि सांस्कृतिक संध्या में लोक संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। 26वें खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव की पहली रात का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेंद्र रावत और रितेश रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
लोक गायकों की शानदार प्रस्तुतियां:
स्थानीय लोक गायक सूरत शाह ने “नागदेवता की वंदना” और “प्यार मेरे मुलिक रंवाई जौनपुर” जैसे गीतों से समां बांधा। प्रसिद्ध गायिका मंजू नौटियाल ने “मां भवानी की आराधना” और “गणेश व सुरतू मामा” की प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
हिमाचली गायिका रोहिनी डोगरा ने “रोडू जांण मेरी ओमिए” और “कोई के शूण जोगु ले” जैसे गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, जौनपुर बाबर के गायक अनूप चांगटा ने “मामा मोर सिंह” और “तेरा होदा वो बोस्ना सहरो” जैसे गीतों पर शानदार नृत्य के साथ प्रस्तुति दी।
लोक संस्कृति का दिखा अद्भुत नजारा
दूर-दराज के गांवों से बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। समारोह में उपस्थित मुख्य आयोजकों में सुरेश सिंह पंवार, अनिल भंडारी, दिनेश सिंह रावत, और नागेंद्र प्रसाद नौटियाल जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।
इस आयोजन ने जहां रोमांचक खेलों के जरिए पर्यटन को बढ़ावा दिया, वहीं लोक संस्कृति और परंपराओं को भी उजागर किया।
यह भी पढें- कोटद्वार: सीएम धामी ने सतपुली में 172 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, झील से पर्यटन को मिलेगी रफ्तार