Demo

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों से पहले अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना शुरू कर दिया है। झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में उत्तराखंड के आर्चर प्रदीप कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन राउंड की 30 मीटर इंडिविजुअल कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया।

अल्मोड़ा के सपूत ने बढ़ाया प्रदेश का मान
प्रदीप कुमार मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से हैं और वर्तमान में कुमाऊं रेजिमेंट, रानीखेत में कार्यरत हैं। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि से उन्होंने उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है।

राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में जुटे प्रदीप
उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन के सचिव आशीष तोमर ने प्रदीप की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए बताया कि वह राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए उत्तराखंड में चल रहे विशेष कैंप का हिस्सा हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों में भी प्रदीप कुमार अपनी इसी लय को बरकरार रखते हुए प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीतेंगे।

खेल अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
देहरादून के जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने भी प्रदीप कुमार को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदीप जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रदेश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनका यह प्रदर्शन अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा।

प्रदीप कुमार की यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए मील का पत्थर है, बल्कि यह उत्तराखंड के खेल जगत के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। अब सभी की नजरें आगामी राष्ट्रीय खेलों में उनके प्रदर्शन पर टिकी हैं।

यह भी पढें- देहरादून में पुलिस का बड़ा सत्यापन अभियान: बांग्लादेशी/रोहिंग्या नागरिकों की मौजूदगी के इनपुट पर 75 संदिग्ध हिरासत में

Share.
Leave A Reply