Demo

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत देहरादून की मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 18 दिसंबर से 27 फरवरी तक विभिन्न वार्डों और मलिन बस्तियों में कुल 20 हेल्थ कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य परामर्श देंगे, जरूरी जांचें करेंगे और मुफ्त दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं
एनएचएम की मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों और मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को मेडिकल सहायता प्रदान करना है। इन शिविरों में निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी अपनी सेवाएं देंगे। विशेषज्ञ चिकित्सक विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच करेंगे और आवश्यक उपचार भी प्रदान करेंगे।

स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
शिविरों के माध्यम से न केवल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। मिशन निदेशक ने कहा कि इन शिविरों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और यह शिविर 18 दिसंबर से 27 फरवरी के बीच देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे।

शिविरों का शेड्यूल

  1. 18 दिसंबर – संजय कॉलोनी
  2. 23 दिसंबर – डीएल रोड
  3. 28 दिसंबर – चुक्खु वाला
  4. 2 जनवरी – बिंदल बस्ती
  5. 6 जनवरी – कुसुम विहार
  6. 10 जनवरी – दून विहार
  7. 14 जनवरी – सत्तो वाला घाटी
  8. 18 जनवरी – मुस्लिम बस्ती
  9. 23 जनवरी – बिहारी बस्ती
  10. 25 जनवरी – देहरा खास
  11. 30 जनवरी – नगर निगम कॉलोनी
  12. 6 फरवरी – राजीव नगर
  13. 8 फरवरी – सिंगल मंडी
  14. 11 फरवरी – जैन प्लॉट
  15. 14 फरवरी – चीड़ों वाला
  16. 17 फरवरी – पथरिया पीर
  17. 18 फरवरी – रांझा वाला
  18. 20 फरवरी – गुजराडा मानसिंह
  19. 24 फरवरी – सेवला कला
  20. 27 फरवरी – नकरौंदा

इन हेल्थ कैंपों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच उन क्षेत्रों तक सुनिश्चित की जाएगी, जहां मेडिकल सुविधाएं सीमित हैं। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य समस्याओं का समय रहते समाधान करना और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

यह भी पढें- देहरादून: अवैध संबंधों के चलते पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Share.
Leave A Reply