Demo

केदारघाटी के बेडूला गांव में एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। यहां दो बेटों ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद शव को जला दिया। इस भयावह वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

घटना आज सुबह की बताई जा रही है, जब गांव में अचानक इस अपराध की खबर फैली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

जिस पिता ने अपने बेटों को पाल-पोस कर बड़ा किया, उन्हीं बेटों ने इतनी क्रूरता से उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस निर्मम कृत्य ने न सिर्फ गांववालों बल्कि पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए गहन जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढें- उत्तराखंड के किसानों को जैविक खेती से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए 551 करोड़ रुपये

Share.
Leave A Reply