Demo

शहर का नया आढ़त बाजार तैयार होने की ओर, 356 व्यापारी होंगे प्रभावित

देहरादून: राजधानी देहरादून के ब्राह्मणवाला क्षेत्र में नए आढ़त बाजार का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। एमडीडीए द्वारा निर्माणाधीन इस प्रोजेक्ट में पार्किंग, फायर स्टेशन और अन्य आधुनिक सुविधाओं का निर्माण शामिल है।

पुराने बाजार के व्यापारियों को मिलेगा नया ठिकाना
देहरादून के ऐतिहासिक आढ़त बाजार के 356 प्रभावित व्यापारियों में से 285 को ब्राह्मणवाला में बन रहे नए आढ़त बाजार में प्लॉट आवंटित किए जा रहे हैं। यह प्लॉट उनकी मौजूदा दुकानों के मूल्य के आधार पर दिए जा रहे हैं। बाकी व्यापारियों को मुआवजे के रूप में धनराशि प्रदान की गई है।

10 हेक्टेयर भूमि पर बन रहा आधुनिक बाजार
करीब 126 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहे इस नए आढ़त बाजार में आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। पांच मंजिला पार्किंग में 570 वाहनों के लिए जगह होगी। यहां सड़कों का निर्माण, ओवरहेड टैंक, और तीन सार्वजनिक शौचालय बनाए जा रहे हैं, जिनमें महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट भी शामिल होगा। इसके अलावा, एसटीपी, कोल्ड स्टोरेज, फायर स्टेशन, पॉलीक्लिनिक, होटल और पार्क जैसी सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है।

2025 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मई 2025 तक आढ़त बाजार को पूरी तरह शिफ्ट करने का लक्ष्य रखा गया है। यहां मंदिर, धर्मकांटा, एलटी पैनल रूम, और ठोस अपशिष्ट निस्तारण के लिए गार्बेज कलेक्शन की व्यवस्था भी होगी। विभाग को तय समयसीमा में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यह नई पहल न केवल व्यापारियों के लिए राहत प्रदान करेगी, बल्कि देहरादून शहर के विकास में एक बड़ा कदम साबित होगी।

Share.
Leave A Reply