हरिद्वार के रुड़की में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला चौक का है, जहां शादी समारोह में शामिल होने आए एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने लाखों की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
शादी समारोह के दौरान हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, मच्छी मोहल्ला चौक पर स्थित आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर के मालिक अतुल जैन की बेटी की शादी जैन धर्मशाला, बीटी गंज में हो रही थी। शादी में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आए प्रणव जैन ने अपनी कार गंगनहर किनारे बिजलीघर नंबर 6 के सामने खड़ी की थी।
रात करीब 10:30 बजे जब प्रणव अपनी कार से एक बैग लेने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था। भीतर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए—कार में रखा हुआ 30 हजार रुपये नकद और लगभग पांच लाख रुपये की ज्वेलरी गायब थी।
पुलिस को दी गई सूचना
प्रणव ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की वारदात हुई हो। करीब एक सप्ताह पहले मंगलौर क्षेत्र में होटल के बाहर दूल्हे के पिता से नकदी से भरा बैग लूट लिया गया था, जिसमें डेढ़ लाख रुपये थे। इसके अलावा बीते शनिवार को मंगलौर में एक शादी समारोह के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से चेन लूटकर फरार हो गए थे।
बढ़ती वारदातों से दहशत में लोग
लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक किसी भी मामले में सफलता हाथ नहीं लगी है।
यह भी पढें- उत्तराखंड: बुग्याल संरक्षण के लिए बनेगी नई एसओपी, भू-धंसाव रोकने के लिए उठाए जाएंगे ठोस कदम