श्रीनगर: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार तड़के श्रीनगर गढ़वाल के पास नेशनल हाईवे 7 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। डुंगरीपंथ के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार दंपति वाराणसी से बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे।
अंधेरे और दुर्गम इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ को सूचित किया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खाई की दुर्गमता और अंधेरे के कारण बचाव कार्य में बाधा आई, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद दंपति को ढूंढ निकाला गया। दोनों गंभीर रूप से घायल पाए गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस के जरिए श्रीनगर के बेस अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पति-पत्नी
घायलों की पहचान वाराणसी निवासी गजेंद्र कुमार (पुत्र राम अवधेश) और उनकी पत्नी श्वेता के रूप में हुई है। दोनों बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी।
तड़के 3 बजे हुआ हादसा
श्रीनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई लोकेंद्र बहुगुणा ने जानकारी दी कि हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ। वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिसमें केवल दंपति सवार थे। पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे की जांच जारी
पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार कार के अनियंत्रित होने की वजह सड़क की स्थिति या चालक की चूक हो सकती है। इस हादसे ने फिर से उत्तराखंड में सुरक्षित यात्रा और ड्राइविंग नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उत्तराखंड की पहाड़ी सड़कों पर बढ़ते हादसे यात्रियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुके हैं। प्रशासन से अपील है कि इन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
यह भी पढें- उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के कैंप शुरू, आज से GTCC का तीन दिवसीय निरीक्षण, तैयारियों का होगा आकलन