Demo

एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी, जिन्होंने दिल्ली में आत्महत्या कर ली थी, उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव बिंदुखत्ता लाया गया। यहां परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी अंतिम यात्रा में ग्रामीणों ने भारत माता की जय के नारों से गूंजते हुए भावभीनी विदाई दी। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास स्थित सुदर्शन कैंप में उन्होंने अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। गुरुवार की सुबह उनके शव को बिंदुखत्ता के खैरानी स्थित आवास लाया गया।

शव देखकर परिजनों में मचा हाहाकार, सभी की आंखें नम

परिजनों ने जैसे ही नरेंद्र का पार्थिव शरीर देखा, उनके विलाप से वातावरण गमगीन हो गया। माता माधवी देवी और बहन हीरा भंडारी का करुण क्रंदन देखकर वहां मौजूद सभी की आंखें भर आईं। पूरे सैन्य सम्मान के साथ कमांडो नरेंद्र का अंतिम संस्कार रानीबाग के चित्रशिला घाट पर किया गया, जहां उनके बड़े भाइयों यशवंत सिंह और माधव सिंह भंडारी ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में ग्रामीणों ने भारत माता की जय के जयकारे लगाए और सैनिक को अंतिम विदाई दी।

एनएसजी बटालियन में सभी के प्रिय थे नरेंद्र

कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी अपने मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के कारण एनएसजी बटालियन में सभी के प्रिय थे। उनकी अचानक मृत्यु से पूरी बटालियन में शोक का माहौल है। उनके दोस्त और ग्रामीणों ने बताया कि वह जब भी छुट्टी आते, सबसे मिलते थे। पूरे गांव में उनके 20 नवंबर को होने वाले विवाह की तैयारियों की चहल-पहल थी, लेकिन उनकी आकस्मिक मृत्यु से परिवार और गांव पर दुख का साया छा गया है।

पूर्व सैनिकों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

लालकुआं में पूर्व सैनिक संगठन और कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों एवं अधिकारियों ने नरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी। क्षेत्रवासियों, सैनिकों, अधिकारियों, पुलिस और पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर पुष्पांजलि अर्पित की। उनकी अंतिम यात्रा में सेना और निजी वाहनों में सवार लोग भारत माता की जय के नारों से नरेंद्र को अंतिम विदाई दे रहे थे।इस दौरान विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, तहसीलदार युगल किशोर पांडे, और क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढें- देहरादून में फार्मास्यूटिकल फैक्ट्री में एलपीजी सिलिंडर लीकेज से लगी भीषण आग, 9 कर्मचारी झुलसे

Share.
Leave A Reply