लालकुआं क्षेत्र की 74 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां कुछ महिलाओं ने उन्हें ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनके सोने के गहने अपने पास जमा करवा लिए। ये महिलाएं अब अपने गहनों की वापसी की गुहार लेकर मंडलायुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में पहुंची। मंडलायुक्त ने मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित पक्षों को अगली जनसुनवाई में तलब किया है।
गहनों के बदले नकदी का निवेश
पीड़ित महिलाओं के अनुसार, लालकुआं क्षेत्र की कुछ महिलाओं ने गीता, रेखा, राखी और सोनम के साथ मिलकर करीब 50 लाख रुपये के गहने एक ज्वेलर के पास गिरवी रख दिए। इन गहनों के बदले मिली राशि को उन्होंने ब्याज दिलाने और प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर लगा दिया। अब न तो गहने लौटाए जा रहे हैं और न ही महिलाओं को ब्याज की रकम मिल रही है। इस स्थिति से पीड़ित महिलाओं ने न्याय के लिए जनता दरबार में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
आयुक्त की चेतावनी
जनता दरबार में शिकायत सुनने के बाद मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनता से अपील की है कि अपनी बचत का निवेश केवल सरकारी बैंकों या मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही करें। उन्होंने समझाया कि अधिक ब्याज के प्रलोभन में पड़ने से लोग धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि अधिक लाभ का लालच अक्सर नुकसान में बदल सकता है।
अन्य मामले भी हुए हल
जनता दरबार में मंडलायुक्त ने काशीपुर के रहीम को उसकी बेची गई गाड़ी के बकाया दो लाख रुपये भी दिलवाए। वहीं, महिपाल सिंह अधिकारी ने अपनी समस्या रखी कि हल्द्वानी के बमौरी तल्ली खाम में जमीन खरीद के बावजूद विक्रेता शिव सिंह नयाल ने रजिस्ट्री नहीं की और बाकी नौ लाख रुपये लौटाने में देरी कर रहे हैं। आयुक्त ने चेतावनी दी कि यदि पैसे वापस नहीं किए गए तो लैंड फ्रॉड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बस दुर्घटना के घायलों की निगरानी जारी
आयुक्त दीपक रावत ने हाल ही में हुई बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के इलाज की स्थिति पर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और उनकी देखभाल की मॉनिटरिंग भी हो रही है। इसके अलावा, जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उन्हें शीघ्र ही मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है।