Demo

देवप्रयाग से शुरू हुआ ‘ऑल वुमेन गंगा रिवर अभियान 2024’ का उद्देश्य गंगा की स्वच्छता और सतत प्रवाह को बनाए रखना है। बीएसएफ की 20 महिला जवानों की टीम ने इस साहसिक अभियान की शुरुआत की, जिसे बीएसएफ आईजी राजा बाबू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान न केवल गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश देगा बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी प्रोत्साहित करेगा।

अभियान की विशेषताएं:

अभियान में शामिल बीएसएफ की महिला जवानों ने छह सप्ताह का गहन प्रशिक्षण लिया है और 2500 किलोमीटर का सफर तय करते हुए देवप्रयाग से गंगासागर तक पहुंचेंगी। इस यात्रा के दौरान, यह टीम गंगा के किनारे 43 शहरों और गांवों में ‘स्वच्छ गंगा, अविरल गंगा’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाएगी, खासकर नई पीढ़ी को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बीएसएफ सब इंस्पेक्टर प्रिया मीना के नेतृत्व में, यह टीम राफ्टिंग के माध्यम से न केवल स्वच्छता का संदेश फैलाएगी बल्कि सीमा सुरक्षा बल की साहसी महिलाओं की प्रतिबद्धता और नेतृत्व का भी परिचय देगी। 24 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट मनोज सुंदरियाल की निगरानी में अतिरिक्त सुरक्षा टीम भी साथ रहेगी।इस ऐतिहासिक अभियान का मुख्य उद्देश्य नदियों की पवित्रता को संरक्षित करना और एक स्थायी व स्वच्छ गंगा का संकल्प लेना है।

यह भी पढें- केदारनाथ पहुंचे अभिनेता राघव जुयाल, किए पंचमुखी उत्सव डोली के दर्शन

Share.
Leave A Reply