Demo

चमोली उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित पवित्र श्री बदरीनाथ धाम में इस वर्ष दीपावली का पर्व 1 नवंबर को मनाया जाएगा। उत्सव को लेकर धाम में भव्य तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर परिसर को लगभग 8 क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में एक दिव्य वातावरण बन गया है।

धार्मिक पर्व के आयोजन में भ्रम की स्थिति

इस साल दीपावली की तिथि को लेकर भक्तों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जहां अयोध्या में दीपावली का उत्सव 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है, वहीं उत्तराखंड के केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में यह पर्व 1 नवंबर को मनाने का निर्णय लिया गया है। धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने स्पष्ट किया कि पंचांग और धार्मिक परंपराओं के अनुसार, बदरीनाथ में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी। हालांकि, 31 अक्टूबर की मध्य रात्रि अमावस्या पूजा के लिए उपयुक्त मानी जा रही है, लेकिन मुख्य दीपावली उत्सव अगले दिन होगा।

तीन दिवसीय विशेष पूजन का आयोजन

धनतेरस से लेकर महालक्ष्मी पूजन तक, बदरीनाथ धाम में तीन दिनों का विशेष पूजा अनुष्ठान आयोजित किया जाता है। भगवान हरि नारायण के साथ बद्रीश पंचायत में विराजमान धन कुबेर भंडारी जीऔर माता महालक्ष्मीके मंदिर में विशेष आराधना होगी। दीपोत्सव के अंतर्गत धाम में दीप जलाकर भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना की जाएगी।

श्रद्धालुओं की भीड़ और उल्लासपूर्ण माहौल

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि इस बार कार्तिक स्नान और दीपावली पर्व को लेकर बदरीपुरी में भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मौसम के खुशनुमा होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 29 अक्टूबरको ही लगभग 10,079 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे, जबकि अब तक 12 लाख 53 हजार 442 तीर्थयात्री भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं।

धाम में दिव्य वातावरण और श्रद्धा का संचार

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दीपावली का यह पर्व बदरीनाथ धाम में विशेष महत्व रखता है। मंदिर के फूलों से सजे होने के साथ ही चारों ओर भक्ति और उल्लास का वातावरण व्याप्त है। भक्तजन भगवान श्री हरि के दर्शन कर दीपोत्सव का पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।इस वर्ष के उत्सव ने न केवल भक्तों में उत्साह भर दिया है, बल्कि दीपावली के इस विशेष आयोजन ने बदरीनाथ धाम में भक्ति और आस्था का दिव्य संचार कर दिया है।

यह भी पढें- Haridwar: मामूली कहासुनी में साले ने जीजा की पीट-पीटकर कर दी हत्या, बस्ती में हंगामा

Share.
Leave A Reply