Demo

हरिद्वार:सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट्स की होड़ में लोग अक्सर जोखिम उठाने से भी नहीं चूकते, लेकिन कभी-कभी ये शौक जान पर भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक गंभीर हादसा हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी पर हुआ, जहां सेल्फी लेते वक्त एक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 70 मीटर नीचे गिर गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक परिवार मनसा देवी मंदिर के दर्शन के लिए आया था। परिवार के साथ आई 28 वर्षीय महिला पहाड़ी पर सेल्फी लेने के दौरान फिसलकर गहरी खाई में गिर पड़ी। गिरने के बाद सड़क पर मौजूद अन्य पर्यटकों ने शोर मचाकर लोगों को मौके पर इकट्ठा किया और घटना की सूचना तुरंत हरिद्वार पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और चेतककर्मी सौरभ नौटियाल घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया। स्थिति बिगड़ने के कारण डॉक्टरों ने महिला को तत्काल ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पहाड़ियों पर सेल्फी का शौक जानलेवा साबित हो रहा

यह पहली बार नहीं है जब पहाड़ी क्षेत्रों में सेल्फी लेने के दौरान इस तरह का हादसा हुआ है। उत्तराखंड के कई पर्यटन स्थलों पर ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। पहाड़ी इलाकों में दोनों ओर गहरी खाइयां होती हैं, जहां जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। विशेषज्ञों और प्रशासन की लगातार चेतावनियों के बावजूद लोग जोखिम भरे स्थानों पर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता की चाह में की गई ऐसी लापरवाही कई बार गंभीर हादसों का कारण बन जाती है। प्रशासन ने एक बार फिर पर्यटकों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर ही फोटो लेने की अपील की है।

यह घटना इस बात का उदाहरण है कि कैसे एक छोटी-सी लापरवाही बड़े हादसे का रूप ले सकती है। मनसा देवी की पहाड़ी जैसे पर्यटन स्थलों पर प्रशासन और पुलिस लगातार सुरक्षा के निर्देश जारी करती हैं, लेकिन लोगों को भी अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना जरूरी है।

यह भी पढें- देहरादून पुलिस ने नेहरू कॉलोनी से 2 महिला तस्करों को 50 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, घर से ही अवैध स्मैक रैकेट चल रहा था।

Share.
Leave A Reply