Demo

महिला गिरोह ने यूपी से लाकर दून में फैलाया नशे का जाल, किराए के बदले सप्लाई नेटवर्क चलाने का खुलासा

देहरादून:एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम ने नशे के अवैध कारोबार में लिप्त महिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह की दो प्रमुख सदस्य गिरफ्तार हुई हैं—एक मुख्य सप्लायर और दूसरी ड्रग पैडलर। गुरुवार देर रात थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में की गई कार्रवाई में इन महिलाओं को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ और नकदी बरामद की गई।

50 लाख की स्मैक और लाखों की नकदी बरामद

टीम ने गिरफ्तार महिलाओं के कब्जे से करीब 158 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, उनके पास से 5 लाख 57 हजार रुपये नकद भी मिले हैं। एसटीएफ के मुताबिक, यह गिरोह लंबे समय से देहरादून में सक्रिय था और उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा था।

रामपुर के बिलासपुर से लाकर देहरादून में फैलाती थीं नशा

गिरफ्तार महिला प्रीति सूरी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह दीप नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। उसने बताया कि रामपुर के बिलासपुर से स्मैक लाकर उसे छोटे-छोटे पैकेट्स (पुड़िया) में बांटकर सप्लाई किया जाता था। इस पूरे नेटवर्क की संचालक अनीता नाम की महिला है, जो मकान मालकिन भी है। अनीता ने प्रीति को कई बार रामपुर और अन्य स्थानों से स्मैक लाने के लिए भेजा था। इसके बदले में अनीता ने न केवल किराया माफ कर दिया, बल्कि उसे नशे के कारोबार में भी धकेल दिया।

तलाशी के दौरान मिली भारी नकदी

एसटीएफ की टीम ने प्रीति से पूछताछ के बाद एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की सहायता से अनीता के घर की तलाशी ली। दीप नगर स्थित इस मकान से 5 लाख 57 हजार रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में अनीता ने कबूल किया कि यह रकम स्थानीय स्तर पर सप्लाई की गई स्मैक की बिक्री से जुटाई गई है। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर क्षेत्रीय स्तर पर सप्लाई करती है।

महिला नशा तस्करों का बढ़ता नेटवर्क

एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि महिला नशा तस्करों का यह गिरोह उत्तराखंड में लंबे समय से सक्रिय था और इसे तोड़ना एक बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि गिरोह की गतिविधियों पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी। अब इन महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और सप्लाई चैन का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।

नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी

इस ऑपरेशन के साथ ही एसटीएफ और एनसीबी की टीम ने देहरादून में नशे के कारोबार को कमजोर करने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अधिकारियों ने कहा है कि राज्य में नशे के बढ़ते प्रचलन को खत्म करने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। इस सफलता के बाद अन्य तस्कर गिरोहों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि इस अवैध व्यापार को पूरी तरह जड़ से खत्म किया जा सके।

यह भी पढें- सरकार के फैसले से देहरादून डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव न कराने पर भड़के छात्र

Share.
Leave A Reply