Demo

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा उस वक्त हुआ जब एक घर में गैस सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे वहां मौजूद तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह हादसा सीतापुर की गणेश विहार कॉलोनी के गली नंबर चार में अनिल अग्रवाल के घर पर हुआ। सिलेंडर के विस्फोट के कारण घर में मौजूद अनिल की पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट इतना तेज था कि आस-पड़ोस के लोग दहशत में आ गए और पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

घायलों की पहचान:

– संकेत और अनिकेत – पुत्रगण अनिल अग्रवाल

– गीता – पत्नी अजय

घटना की जानकारी मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी प्रदीप बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाते हुए सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे आगे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। प्रभारी बिष्ट ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है ताकि ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

यह भी पढें- देहरादून एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप, तीन घंटे बंद रहा एयरपोर्ट

Share.
Leave A Reply