Demo

ने का वीडियो सामने आने के बाद दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता हिमांशु बिश्नोई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 सितंबर को मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर दो युवक चाय बेच रहे थे। हिमांशु ने देखा कि उनमें से एक युवक चाय बनाने के बर्तन में थूक रहा था। इस घटना का वीडियो बनाकर उन्होंने पुलिस को सौंपा। जब हिमांशु ने युवकों को इस हरकत के लिए टोका, तो उन्होंने हिमांशु को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। हिमांशु ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।

बजरंग दल और बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

इस घटना के खिलाफ बुधवार को मसूरी में बजरंग दल ने जोरदार प्रदर्शन किया। लाइब्रेरी चौक से मॉल रोड होते हुए कोतवाली तक नारेबाजी करते हुए विरोध मार्च निकाला गया। इस घटना को लेकर मसूरी के कई स्थानों पर दुकानों के बाहर भी नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के दौरान कुछ दुकानों के मालिकों ने अपने खोखे और ठेलियां बंद कर दीं।बीजेपी मसूरी मंडल ने भी इस घटना के विरोध में कोतवाली और एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढें- Dehradun :DM सविन बंसल का बड़ा एक्शन,राजपुर रोड के बार का लाइसेंस खारिज”

Share.
Leave A Reply