Demo

देहरादून-कौड़ियाला मार्ग पर तोताघाटी के निकट एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे गंभीर दुर्घटना हो गई। ट्रक में दो व्यक्ति सवार थे, जिनमें से एक को स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद कर अस्पताल पहुंचाया, जबकि दूसरा व्यक्ति ट्रक में बुरी तरह फंसा हुआ था।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पाया कि ट्रक सड़क पर ही पलटा हुआ था। फंसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित निकालने के लिए टीम ने विशेष उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए ट्रक की कटिंग की। काफी मशक्कत के बाद घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की तत्परता से दोनों व्यक्तियों को समय पर चिकित्सकीय सहायता मिल सकी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढें- देहरादून में दीपावली में बिजली कटौती की खबर ने किया लोगों को परेशान, कई इलाकों में 7 घंटे तक बिजली रहेगी ठप।

Share.
Leave A Reply