Demo

देहरादून में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एसएसपी देहरादून के निर्देशों के तहत दून पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, 5 अक्टूबर 2024 की रात को रायपुर और राजपुर क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 56 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

इन लोगों से कुल 16,750 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।पुलिस ने न केवल चालान किए, बल्कि शराब पीने वालों को भविष्य में सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीने की सख्त हिदायत भी दी। इस अभियान का उद्देश्य शराबियों के कारण होने वाले अव्यवस्था को रोकना और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।

यह भी पढें- रुड़की: स्कूल के चौकीदार की डंडों से पीट-पीटकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

Share.
Leave A Reply