उत्तराखंड के चौखंभा 3 (6,995 मीटर) पर्वत पर एक विदेशी पर्वतारोहण दल के फंसने की खबर आई है। इस दल में अमेरिका और ब्रिटेन के दो पर्वतारोही शामिल हैं। अमेरिकी पर्वतारोही मिशेल थेरेसा और ब्रिटिश पर्वतारोही फे जेन मैनर्स करीब 6015 मीटर की ऊंचाई पर फंसे हुए हैं। पर्वतारोहियों ने अपनी स्थिति को आधार शिविर को सूचित करते हुए हेली रेस्क्यू की मांग की है।
भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (IMF) को इस घटना की सूचना राजन शर्मा, जो मेसर्स एंड मैसिफ गुड गांव टूर ऑपरेटर के माध्यम से मिली। टीम के जनसंपर्क अधिकारी ने IMF को बताया कि पर्वतारोहियों का भोजन और पानी पूरी तरह समाप्त हो चुका है और उनकी हालत बिगड़ने से पहले तत्काल मदद की आवश्यकता है। यह जानकारी मिलते ही IMF ने हेली रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी है।
11 सितंबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर 2024 तक चलने वाला यह अभियान फिलहाल संकट में है, लेकिन पर्वतारोहियों के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है, और आज बद्रीनाथ धाम से हेली रेस्क्यू मिशन शुरू किया जाएगा। चौखंभा क्षेत्र में मौसम फिलहाल अनुकूल है, जिससे बचाव कार्य को अंजाम देने में सहायता मिलेगी।
IMF ने जिला प्रशासन को सूचित करते हुए हेली रेस्क्यू ऑपरेशन के खर्च को स्वयं वहन करने की बात कही है। यह राहत की बात है कि मौजूदा मौसम स्थिति रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अनुकूल है, जिससे जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाया जा सकेगा।
यह भी पढें- उत्तराखंड में साइबर हमला: 90 से अधिक सरकारी वेबसाइटें ठप, सीएम हेल्पलाइन भी प्रभावित