9वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी में शुरू हुआ। इस मौके पर दिव्यांगजनों को फ़िल्म “सैम बहादुर” दिखाई गई। साथ ही, आंगन बाज़ार में महिलाओं और युवाओं ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।फिल्म फेस्टिवल के इस बड़े आयोजन में कई फिल्मी सितारे, निर्देशक और गायक उत्तराखंड के लोगों के सामने होंगे।
तीन दिनों में 80 से अधिक शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और म्यूजिक एल्बम का प्रदर्शन किया जाएगा।इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तहत, आयरलैंड, मोरक्को, पर्शियन और फिलीपींस की फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा।
27 सितंबर को “अजमेर” फिल्म दिखाई जाएगी, जिसमें अभिनेता राजेश शर्मा और पुष्पेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे।28 सितंबर को “मंथन” और आयरलैंड की “ए टाउन वॉल्ड 1995” प्रदर्शित की जाएगी, जबकि 29 सितंबर को इला अरुण की “त्रिकाल” दिखाई जाएगी। इस दौरान दोनों कलाकार भी उपस्थित रहेंगे।फिल्म फेस्टिवल नए निर्देशकों और निर्माताओं को अपनी फिल्में प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान कर रहा है, और कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी आमंत्रित किया गया है।