देहरादून के विकासनगर में गीता भवन के पास स्थित मुख्य बाजार की एक हार्डवेयर दुकान के गोदाम में आज दोपहर करीब 3 बजे अचानक आग भड़क उठी। गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, क्योंकि गोदाम में प्लास्टिक और रबर का सामान भारी मात्रा में मौजूद था, जो आग के फैलने का मुख्य कारण बना।सूचना मिलते ही डाकपत्थर अग्निशमन केंद्र से दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थों की वजह से दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है, और दमकल कर्मी स्थिति को नियंत्रित करने में पूरी तरह से जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें – हरिद्वार में गंगा में डूबने से दो बच्चियों , पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जुटी बचाव में