हरिद्वार:पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय युवा धर्म संसद का उद्घाटन योगगुरु बाबा रामदेव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राम जन्मभूमि न्यास समिति के महामंत्री चंपत राय ने संयुक्त रूप से किया। इस धर्म संसद में 24 राज्यों से आए युवाओं ने भाग लिया, जिसमें सनातन धर्म और राष्ट्र निर्माण पर गहन चर्चा की गई। योगगुरु बाबा रामदेव ने युवाओं को उत्साह से भरे रहने और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को गीता और अन्य धार्मिक ग्रंथों की गहरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने खास तौर पर इस बात पर जोर दिया कि गीता के प्रमुख श्लोक युवाओं को कंठस्थ होने चाहिए, ताकि वे अपने धार्मिक ज्ञान को और मजबूत कर सकें। बाबा रामदेव ने कहा, “जितना कुरान के बारे में मुस्लिम समाज के 50 प्रतिशत लोग जानते हैं, उतना ज्ञान हमारे हिंदू समाज में गीता को लेकर नहीं है। हमें अपने धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए और उसे आत्मसात करना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि जब तक राम और कृष्ण के वंशज जिंदा हैं, तब तक कोई भी विधर्मी अपने मकसद में सफल नहीं हो सकता।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म को दुनियाभर में पहचान मिल रही है। कई राष्ट्राध्यक्ष सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर इसे अपना रहे हैं, विशेष रूप से योग विद्या, जिसे पूरी दुनिया में मान्यता मिल चुकी है। उन्होंने कहा, “देश का युवा वर्ग आने वाले 25 सालों में राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी निभाएगा। प्रधानमंत्री के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में युवा शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।”राम जन्मभूमि न्यास समिति के महामंत्री चंपत राय ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए ऐतिहासिक भाषण का जिक्र करते हुए युवाओं को बताया कि किस तरह स्वामी विवेकानंद ने वैश्विक मंच पर सनातन धर्म का परचम लहराया था। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित में अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किया।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह युवा धर्म संसद भविष्य के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने युवाओं से स्टार्टअप और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की, साथ ही उन्हें रोजगार देने वाला बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अयोध्या से आए आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण महाराज, विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा में भीषण दुर्घटना: अंतिम संस्कार से लौटते वाहन का हादसा, तीन की मौत; वाहन के परखच्चे उड़े