Demo

बहादराबाद थाना क्षेत्र के कांवड़ पटरी मार्ग पर देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ज्वालापुर की ओर जा रही एक इनोवा कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक जुर्स कंट्री निवासी कार मालिक को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। बहादराबाद बाजार चौकी इंचार्ज प्रदीप राठौर के नेतृत्व में टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने कार मालिक को सुरक्षित निकालकर राहत दी। कार मालिक ने बताया कि जुर्स कंट्री की ओर जाते वक्त कार अनियंत्रित होकर कांवड़ पटरी की नहर में गिर गई। शुक्रवार सुबह पुलिस की टीम ने क्रेन की मदद से इनोवा कार को नहर से बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड के जलाशयों में 14 साल बाद फिर से गोल्डन महाशीर की चमक दिखाई देने से विलुप्तप्राय प्रजातियों को बचाने की उम्मीद जगी है, जिसे 2010 में विलुप्तप्राय घोषित किया गया था।

Share.
Leave A Reply