उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित एक स्कूल में पांच साल की मासूम छात्रा के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक प्रमुख नेता के बेटे पर संगीन आरोप लगाए गए हैं। इस घटना से भोटियापड़ाव क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। दर्जनों की संख्या में महिलाएं और पुरुष कोतवाली पहुंचे और वहां हंगामा किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बुधवार दोपहर 12 बजे तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे कोतवाली का घेराव करेंगे। लोगों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। अब तक पीड़ित छात्रा का मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत बयान नहीं लिया गया है, जिससे लोगों की नाराजगी और बढ़ गई है। मंगलवार देर शाम पीड़िता की मां के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और कुछ पुरुष कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस से नोकझोंक भी की। इस दौरान कुछ कांग्रेस पार्टी के नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि बड़े नेता का बेटा होने के कारण आरोपी को संरक्षण दिया जा रहा है।हालांकि, पुलिस और बाल कल्याण समिति के समक्ष पीड़िता ने दो बार बयान दे दिए हैं, लेकिन अभी तक उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश नहीं किया गया है। लोगों ने पुलिस को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि अगर बुधवार तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे कोतवाली का घेराव करके बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने मामले की गंभीरता को समझाते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे ठंड का मौसम हुआ शुरू