देहरादून में जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सहसपुर क्षेत्र में हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां 130 बीघा जमीन दिलाने के नाम पर दो व्यक्तियों ने पांच लोगों से 2 करोड़ रुपये की ठगी की। शिकायतकर्ता नितिन बिजल्वाण, जो कि अपर गढ़वाली कॉलोनी, लाडपुर के निवासी हैं, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नितिन ने बताया कि उनके साथी अमित कुमार कंडियाल (डालनवाला), रोहित जैन (इंजीनियर इंक्लेव), संजय सिंह राणा (इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी), और सुनील सुमन (तरला अधोईवाला) के साथ मिलकर सुरेंद्र नामक व्यक्ति से मुलाकात की, जिसने दावा किया था कि वह उन्हें बेहतरीन जमीन दिला सकता है। इसके बाद, दोनों पक्षों के बीच एक अनुबंध पत्र तैयार किया गया जिसमें जमीन के बदले दो करोड़ रुपये अग्रिम राशि के तौर पर देने की बात तय हुई।नितिन सैनी और राजेंद्र सिंह रावत को प्रतीतपुर, कल्याणपुर और फतेहपुर में 130 बीघा जमीन दिखाई गई, जो उन्हें पसंद आई। इसके बाद आरोपियों को 2 करोड़ रुपये अग्रिम दिए गए। हालांकि, समय बीतने और बार-बार अनुरोध के बावजूद न तो जमीन उपलब्ध कराई गई और न ही पैसे वापस किए गए। सहसपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इस पूरे मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें – देहरादून में अनुपम खेर और प्रसून जोशी का आगमन, मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात में फिल्म पॉलिसी पर चर्चा