Demo

देहरादून के शिमला बाईपास रोड पर परवल क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। शव लहूलुहान अवस्था में मिला है, लेकिन अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक के कपड़ों से यह अंदेशा जताया जा रहा है कि वह स्विगी फूड डिलीवरी ब्वॉय हो सकता है। हालांकि, उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे पुलिस की जांच में अड़चनें आ रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए हैं और मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें – आईएसबीटी चौकी कोतवाली ऋषिकेश में बस परिचालक की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

Share.
Leave A Reply