रुड़की के कोतवाली गंगनहर थाना क्षेत्र में एटीएम काटने की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। यह घटना चावमंडी गोशाला के पास स्थित एटीएम में हुई, जहां दो युवक मशीन को कटर से काटने की कोशिश कर रहे थे।
घटना की भनक वहां घास मंडी में घास लेने आए लोगों को लगी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एटीएम का शटर बंद कर दोनों बदमाशों को अंदर ही कैद कर लिया।
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लखनऊ नंबर की बाइक और एटीएम काटने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कटर बरामद हुआ है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच भी की जा रही है।