Demo

हाल ही में ऋषिकेश में एक शराब कारोबारी ने YouTuber योगेश डिमरी पर बर्बर हमला किया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। इस घटना ने राज्य में कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके चलते कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई अन्य राजनीतिक नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह माफिया के चंगुल में फंस चुकी है।

उन्होंने कहा कि शराब माफिया द्वारा किए गए इस हमले से साफ होता है कि प्रदेश में शराब, खनन, और भू-माफिया का बोलबाला है, और भाजपा सरकार इसे रोकने में असफल रही है। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठी भाजपा माफिया तत्वों को संरक्षण दे रही है, जिससे ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भी योगेश डिमरी पर हुए हमले की निंदा करते हुए धामी सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब का धंधा बढ़ता जा रहा है, और इस पर रोक लगाने के बजाय सरकार मूक दर्शक बनी हुई है।

घटना के बाद, कई राजनीतिक दलों और समर्थकों ने शराब कारोबारी पर दबंगई का आरोप लगाते हुए ऋषिकेश कोतवाली का घेराव किया और आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक देहात लोकजीत सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए इस हमले की कड़ी निंदा की और योगेश डिमरी को न्याय दिलाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि योगेश डिमरी शराब माफिया के अवैध धंधे को उजागर कर रहे थे, जिसके चलते उन पर हमला किया गया। दूसरी ओर, आरोपियों का कहना है कि उनके घर पर कुछ लोगों ने तोड़-फोड़ की थी, जिसके बाद ये विवाद भड़का।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस प्रशासन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करता है, तो कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

यह भी पढ़ें – उत्‍तराखंड में महिलाओं ने शराब के खिलाफ छेड़ा आंदोलन, शादी-विवाह में परोसी गई शराब का होगा बहिष्कार

Share.
Leave A Reply